KBM Poster Maker एक आसान और फ्री ऑनलाइन टूल है जो आपको सभी Festival Posters और Social Media Posters इत्यादि बनाने में मदद करता है। इस टूल के द्वारा अपना खुद का पोस्टर बनाने के साथ साथ इसी KBM Help वेबसाइट से पहले से डिजाइन किए गए पोस्टर डाउनलोड करके अपना नाम और फोटो इत्यादि लगाकर अपना खुद का प्रोफेशनल पोस्टर बना सकते हैं।
Poster Maker
अगर आपको इस KBM Poster Maker के बारे में और इसके सभी सभी एडिटिंग features के बारे में अच्छे से समझना है तो आप नीचे दी गई सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़िए। यहां पर मैंने सबकुछ step by step बताया है।
KBM Poster Maker: फ्री में बनाएं किसी भी तरह का पोस्टर
यहां से आप सभी प्रकार के बैनर पोस्टर फ्री में ऑनलाइन बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। क्योंकि की बहुत सारे लोग सोचते हैं कि अपना पोस्टर आसानी से फ्री में बनाकर उसको सोशल मीडिया या अन्य किसी जगह पर शेयर करें। परन्तु कुछ लोगों को ये प्रॉब्लम होती है कि उन्हें फ्री में आसानी से पोस्टर बैनर डिजाइन करने का तरीका नहीं मिल पाता है। KBM Poster Maker बैनर पोस्टर डिजाइन और एडिट करने के लिए एक फ्री और बहुत ही आसान टूल है। यहां से आप किसी festival पोस्टर, good morning पोस्टर, सोशल मीडिया status पोस्टर, मोटिवेशनल पोस्टर इत्यादि सभी प्रकार के पोस्टर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
KBM Poster Maker का उपयोग क्यों करें?
1. User-Friendly Interface:
यहां पर आपको एडिटिंग के सभी ऑप्शन एक ही जगह एक ही लाइन में आसानी से मिल जाते हैं। जिनका उपयोग करके आप अपना किसी भी तरह का पोस्टर बैनर बना सकते हैं। और इसका सबसे ज्यादा फायदा ये है कि आपको किसी भी ऐप को डाइनलोड करने की आवश्यकता भी होगी सीधे ही आप वेबसाइट से ही अपना पोस्टर या जो कुछ भी इमेज को एडिट करना है आसानी से कर सकते हैं।
2. Pre Designed Poster & Templates:
आपको अपना पोस्टर बैनर या किसी भी तरह की इमेज को एडिट करने में आसानी हो इसलिए मैंने अपनी इसी Website KBM Help पर बहुत ही attractive त्योहारों के पोस्टर बैनर, मोटिवेशनल पोस्टर, एजुकेशनल पोस्टर इत्यादि के बैकग्राउंड पहले से बनाकर रखे हैं। आप हमारी इसी Website KBM Help पर जाकर इनमें से किसी भी बैकग्राउंड को फ्री में डाइनलोड करके अपने पोस्टर बैनर एडिट करने में इस्तेमाल कर सकते हैं आपको पूरा बनाने की आवश्यकता भी नहीं होगी। आप इस टूल में शुरुआत में जो Choose File का बटन है इस पर क्लिक करके डाउनलोड किया हुआ बैकग्राउंड add करने के बाद सिर्फ अपना नाम फोटो इत्यादि लगाइए और पूरा पोस्टर कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाएगा।
3. All Important Editing Options:
इस KBM Poster Maker टूल में आपको सभी तरह के जो भी एडिटिंग ऑप्शन होते हैं सभी मिल जाते हैं। जैसे पहले से डिजाइन किया हुआ बैकग्राउंड select करके add करने और उसको एडिट करने या फिर अपना किसी भी रंग का और किसी भी साइज का बैकग्राउंड add करने इत्यादि सभी ऑप्शन मिल जाते हैं। Text और Shape को add करने के ऑप्शन भी दिए गए हैं जिससे आप किसी भी Text को लिखना उनको किसी भी तरह का कलर और डिजाइन करना ऐसे ही किसी भी प्रकार की shape को डिजाइन करना ये सब बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। साथ ही अपना attractive पोस्टर बैनर बनाकर Save Image के बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से Save भी कर सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत सारे एडिटिंग ऑप्शन दिए गए हैं जिनके बारे मैंने नीचे step by step सब कुछ बताया है।
KBM Poster Maker का उपयोग कैसे करें: समझें step by step
1. Select Your Background Image:
सबसे पहले आप जिस भी तरह का पोस्टर बैनर बनाना चाहते हैं उसका बैकग्राउंड इमेज हमारी KBM Help वेबसाइट से डाउनलोड कर लीजिए या फिर गूगल पर सर्च करके और भी अपनी आवश्यकता के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको कुछ भी बैकग्राउंड डाउनलोड नहीं करना है तो आप यहां से भी Add Background बटन से किसी भी रंग और साइज का बैकग्राउंड add कर सकते हैं। अगर आपने पहले से बैकग्राउंड डाउनलोड किया है तो उसको Choose File बटन पर क्लिक करके सेलेक्ट कर लीजिए। इस तरह से आपका खुद का या डाउनलोड किया हुआ बैकग्राउंड add हो जाएगा।
2. Select & Crop Your Photo
अब आप अपने बैकग्राउंड ईमेज के ऊपर जो भी फोटो या कोई डाउनलोड किया हुआ कोई इमेज या अपना खुद का फोटो लगाना चाहते हैं तो उसको लगाने के लिए आप Add Photo के बटन पर क्लिक करके select कर सकते हैं। जैसे ही आप Add Photo के बटन पर क्लिक करके अपना कोई भी फोटो सेलेक्ट करेंगे तुरंत ही आपके सामने स्क्रीन पर क्रॉपिंग का फंक्शन खुलकर आयेगा। अब आप अपने फोटो को जितना चारों तरफ से क्रॉप करना चाहते है तो उसको सेलेक्ट किजिए और crop के बटन पर क्लिक कीजिए जिससे क्रॉप होकर इमेज आपके बैकग्राउंड के ऊपर add हो जाएगी। इसके अलावा फोटो सेलेक्ट करने के बाद जब क्रॉपिंग function स्क्रीन पर खुलकर आता है तो वहीं पर Crop बटन के साथ No Crop और Cancel का बटन भी आता है। अगर आपने कोई दूसरी फोटो सेलेक्ट कर ली है जिसको सेलेक्ट नहीं करना था तो आप cancel के बटन पर क्लिक कीजिए और अगर आप बिना क्रॉप किए हुए ही फोटो add करना चाहते हैं तो No Crop बटन पर क्लिक कीजिए।
3. Add Your Text:
बैकग्राउंड इमेज को add करने के बाद आपको अपने पोस्टर या बैकग्राउंड पर जो कुछ भी लिखना है तो उसके लिए आपकी एक Add Text का बटन और वहीं पर एक New Text का Box दिख रहा होगा। आप इस New Text के Box में अपना जो Text जैसे नाम, या कोई मैसेज या जो कुछ लिखना है लिखकर Add Text बटन पर क्लिक कीजिए जिससे आपका Text बैकग्राउंड के ऊपर Add हो जाएगा।
4. Customize Color and Font of Text:
जो text आपने add किया है अब उसको प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन करने के लिए आप सबसे पहले अपनी आवश्यकता के अनुसार छोटा या बड़ा कर लीजिए इसके लिए Text के चारों तरफ जो बॉर्डर और एक लाल रंग का गोल resize handle आ रहा होगा उसका उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद आपको Color, Font, Bold, Italic, 3D Shadow, Text Stroke इत्यादि बटन मिल जाते हैं जिसका उपयोग करके आप अपने text को बहुत attractive बना सकते हैं। जैसे Font के बटन से आओ अपने text का font चेंज करके attractive font laga सकते हैं जिससे आपका text बहुत सुंदर लगेगा।
5. Text Justify:
इसी के आगे आपको Text Justify ja बटन भी देखने की मिल जाता है जिसके द्वारा आप अपने Text को left centre या right की तरह justify कर सकते हैं। ये ऑप्शन बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है जब आपने जो टेस्ट लिखा है वो बड़ा है। क्योंकि अगर आपकी अपना कोई मोटिवेशनल पोस्टर बना रहे हैं उसमें कुछ मोटिवेशनल टेस्ट लिखा है तो आपको अपने text को बीच वाले centre वाले icon पर क्लिक करके text को सेंटर में करना हो जिससे वो सुन्दर दिखेगा। ऐसे ही अगर आप की एजुकेशनल इमेज डिजाइन कर रहे हैं तो ज्यादातर आपके question और answer के text को लेफ्ट में justify करना होता है। आप इसी तरह से अपनी आवश्यकता के अनुसार justify कर सकते हैं।
6. Add a Shape:
इस Shape के बटन से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार गोल या चौकोर shape सेलेक्ट कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप अपने बैकग्राउंड के ऊपर shape का उपयोग करने अगर उसके ऊपर Text या इमेज लगाएंगे तो आपका पोस्टर बहुत ही Attractive लगेगा। यहीं इसी shape के बटन में आपको कलर का बटन देखने को मिल जाएगा जिससे आप shape को सेलेक्ट करके उसका रंग बदल सकते हैं। और इसी बटन में एक shape का बॉर्डर भी select करने का ऑप्शन दिया गया है अगर आप बॉर्डर लगाना चाहते हैं तो Yes के बटन पर क्लिक कीजिए अन्यथा No के बटन पर क्लिक कीजिए। अब यहीं पर एक color का बटन और दिया गया है उस पर क्लिक करके आप बॉर्डर का कलर चुन सकते हैं।
7. Set Elements Position:
ये ऑप्शन भी बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है जब आप किसी भी text, shape या photo को बैकग्राउंड के ऊपर सेंटर या किसी लाइन में लेफ्ट और राइट से बराबर दूरी पर करना चाहते हैं। क्योंकि अगर आप खुद से मैन्युअल तरीके से करेंगे तो थोड़ा इधर उधर हो सकता है बराबर भी आ पाएगा। अतः आप यहां से आसानी से किसी भी element को left या right साइड से बराबर दूरी पर करना या फिर बैकग्राउंड के सेंटर में करना आसानी से Position बटन का use करके कर सकते हैं।
8. Lock & Unlock Function:
इस ऑप्शन का उपयोग जब होगा जब आपने बैकग्राउंड इमेज के ऊपर बहुत सारे Text, shape या images add कर रखे हैं। जैसे आप चाहते हैं कि इमेज को मूव करके कहीं पर लगाना और जैसे ही आप इमेज मूव करत है तो उसके साथ ही text या shape भी मूव होकर अपनी जगह से हट जाता है जिस जगह पर अपने रखा था। इस बजाय से ये ऑप्शन बहुत जरूरी हो जाता है। इसका उपयोग इस तरह से करना है जैस आपने कुछ text पहले से add कर दिए है तो उसको सेलेक्ट करें और lock का बटन दबा दें इस तरह वो text लॉक हो जाएगा अब अपनी जगह से भी हिलेगा। इसी तरह से जिसको भी लॉक करना है आप चाहते हैं कि अपनी जगह पर fix रहे तो उसको लॉक कर देना है। अब अगर आप चाहते हैं कि जिस कारण से आपने लॉक किया था वो पूरा हो गया है या फिर से मुझे उस text को फिर से एडिट करना है तो Unlock All बटन पर क्लिक कीजिए जिससे आपके द्वारा लॉक किए गए सभी elements अनलॉक हो जाएंगे।
9. Opacity Function:
इस फंक्शन का मतलब है कि आप किसी भी element को कितने प्रतिशत क्वॉलिटी में डिस्पले करना चाहते हैं। जैसे आपने देखा होगा कि बहुत से एडिट की हुई इमेज पर बैकग्राउंड में धुंधला सा कम क्वॉलिटी का बैकग्राउंड image या कुछ shape लगी होती हैं तब उनके ऊपर कोई text लिखा हुआ होता है जिससे वो बहुत attractive दिखती हैं। आप इस ऑप्शन का use करने के लिए किसी भी element जैसे text या image को select किसी और उसके बाद opacity बटन के minus वाले बटन पर क्लिक करते जाइए आपको जितनी प्रतिशत क्वॉलिटी में डिस्पले करना है उतना कर दीजिए। और अगर आप opacity को बढ़ाना चाहते हैं तो plus बटन पर क्लिक करके बढ़ाकर 100% या उससे कम कर सकते हैं।
10. Rotation Function:
अगर आप चाहते हैं कि जो भी अपने अपने बैकग्राउंड पर add किया है उनमें से किसी element को किसी भी डिग्री में घुमा सके तो उसके लिए ये फंक्शन दिया गया है। आप अपने उस element को सेलेक्ट कीजिए जिसको rotate करना चाहते हैं उसके बाद अपनी आवश्यकता के अनुसार minus या plus के बटन को दबा कर rotate कर सकते हैं।
Save Edited Image: एडिट किया हुआ इमेज डाउनलोड कैसे करें?
आपने जो भी इमेज को एडिट किया है या फिर पूरा पोस्टर बैनर खुद बनाया है अब उसको save करना है अर्थात डाउनलोड करना है तो उसके लिए आपको एक Save Image का बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप अपना इमेज डाउनलोड कर पाएंगे। जो भी अपने इमेज एडिट किया है वो High क्वालिटी में डाउनलोड हो इसके लिए भी इस KBM Poster Maker टूल में सुविधा है। आप जिस भी इमेज को Save Image के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करेंगे वो बेहतरीन attractive और high quality में डाउनलोड होगी।
Conclusion
KBM Poster Maker आपको हर तरह के पोस्टर बनाने की सुविधा देता है, चाहे वो festival पोस्टर हो, मोटिवेशनल quotes हो, या सोशल मीडिया स्टेटस पोस्टर हो। साथ ही ये टूल आपको एक attractive और user friendly interface के साथ फ्री में अपने designs बनाने में मदद करता है। आज ही try करें और अपनी creativity को explore करें, धन्यवाद।
Frequently Asked Questions (FAQs) About KBM Poster Maker
1. KBM Poster Maker Kya Hai?
KBM Poster Maker एक ऑनलाइन एडिटिंग टूल है जो आपको festival poster, motivational quotes poster, social media poster इत्यादि बहुत तरीकों के पोस्टर बैनर बनाने में मदद करता है।
2. KBM Poster Maker Free Hai?
हां, KBM Poster Maker बिल्कुल फ्री है। आप बिना किसी hidden charges या subscription फीस के अपना पोस्टर create और डाउनलोड कर सकते हैं।
3. KBM Poster Maker Se Mai Kya Kya Posters Bana Sakta Hoon?
आप KBM Poster Maker से कई प्रकार के पोस्टर बना सकते हैं जैसे:
- Festival Poster: दिवाली, होली, रक्षाबंधन, क्रिसमस, ईद, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत दिवस, न्यू ईयर इत्यादि किसी भी तरह का पोस्टर बना सकते हैं।
- Motivational Quotes Poster: आप प्रेरणादायक सुविचार पोस्टर आसानी से बना सकते हैं।
- Good Morning Posters: आप रोजाना सुबह सुबह पॉजिटिव विचारों वाले पोस्टर बनाकर अपने सोशल मीडिया status लगा सकते हैं।
4. Kya Main Apne Banaye Gaye Posters Ko Download Kar Sakta Hoon?
हां, आप अपना पूरा कंप्लीट डिजाइन एडिटिंग करने के बाद अपने पोस्टर को हाई क्वॉलिटी में डाउनलोड कर सकते हैं। और डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से कही पर भी शेयर भी कर सकते हैं।
Disclaimer: KBM Poster Maker
Poster बनाते समय आप जो भी इमेज अपलोड करते हैं या जो भी डिटेल आप डालते हैं जैसे ही आप Webpage रिफ्रेश या बैक करते हैं वो तुरंत डिलीट हो जाती है। और Poster बनाते समय किसी भी लॉगिन/साइनअप की आवश्यकता भी नहीं होती है क्योंकि हम किसी भी यूजर का कोई भी डेटा अपने पास नहीं रखते हैं।