Type Here to Get Search Results !

Online ID Card Maker


Online ID Card Maker Tool क्या है?


आज के डिजिटल समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, तो फिर आईडी कार्ड बनाना भी मुश्किल क्यों हो? इसलिए

हम लेकर आए हैं एक शानदार ID Card Maker Tool, जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपनी जानकारी भरकर अपना ऑफिशियल आईडी कार्ड बना सकते हैं। 


यह एक ऑनलाइन आईडी कार्ड जनरेटर टूल है। इसमें आपको बहुत सारे आईडी कार्ड देखने को मिल जाते हैं। आपको जिस भी प्रकार का आईडी कार्ड बनाना है उसी के नीचे Edit ID Card के बटन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आपके सामने डिटेल्स भरने के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा जैसे ही आप अपनी डिटेल भरते हैं तो ऊपर एक इमेज में आपको लाइव प्रीव्यू भी देखने को मिल जाता है। जैसे ही आप सारी जानकारी भर देंगे आपका आईडी कार्ड तुरंत बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप आसानी से डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।


ID Card Maker कैसे काम करता है?

  • सबसे पहले आपको जिस भी प्रकार का आईडी कार्ड बनाना हो यहां पर स्क्रॉल करके आईडी कार्ड पसंद करना है इसके बाद आपको इसी आईडी कार्ड के नीचे Edit ID Card के बटन पर क्लिक करना है।

  • अब आपके आने आईडी कार्ड बनाने के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा इसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी है। ऊपर आपको इमेज में लाइव प्रिव्यू भी दिखता रहेगा।

  • अब इसके बाद आपको नीचे फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा जैसे ही आप upload photo के बटन पर क्लिक करके अपना फोटो सिलेक्ट करेंगे आपका फोटो ऑटोमैटिक crop होकर आईडी कार्ड में add हो जाएगा।

  • अब इसके बाद नीचे आपको Download ID Card  बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपना आईडी कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Identity Card Maker: Features


Live Preview – जानकारी भरते ही आपको ऊपर इमेज में आईडी कार्ड का प्रिव्यू दिख जाता है। 


Photo Upload Option – यहां पर आपको अपना फोटो add करने का फंक्शन भी मिल जाएगा आप आसानी से अपनी डिवाइस से फोटो सिलेक्ट कीजिए और आपका फोटो ऑटोमैटिक क्रॉप होकर यहां add हो जाएगा


Custom Fields – यहां पर आपको किसी भी तरह की ऐडिटिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है। जो भी डीटेल्स यहां पर भरने को दी है सारी एडिटेबल है। जो भी आप फॉर्म में भरते जायेंगे आपकी डीटेल्स आईडी कार्ड में add होती जाएगी।


One Click Download – जैसे ही आप अपनी सारी डिटेल्स भर देंगे आपका पूरा आईडी कार्ड ऑटोमैटिक बन जाता है अब आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सिर्फ एक क्लिक में अपना आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


Stylish Design – यहां पर आपको प्रोफेशनल स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल जाती है वो भी बिल्कुल आसानी से आपको यहां कुछ भी ऐडिटिंग भी नहीं करनी पड़ती है सिर्फ फॉर्म में थोड़ी सी अपनी जानकारी भरनी पड़ती है।


इस Tool का यूज कहां- कहां कर सकते हैं?


ये ID Card Maker Tool सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिप्लोमा इंस्टीट्यूट, स्कूल, प्रेस, कम्पनी इत्यादि सभी के लिए एक प्रोफेशनल आईडी कार्ड बनाने में मदद करता है।